संपूर्ण लॉक डाउन : दुकानें बंद करायीं, उठक-बैठक लगवायी

Post by: Manju Thakur

Updated on:

हाथ में लाठी लेकर दुकानें, मंदिर बंद कराते रहे अफसर, घुमक्कड़ों को मिली सजा
इटारसी। दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) के पहले दिन शनिवार को अफसरों की टीम अपने मातहत कर्मचारियों के साथ बाजार सहित संपूर्ण शहर में घूमी। इस दौरान बिना मास्क (Mask) और बिना कार्य बाजार और घर से बाहर घूमने वालों को उठक-बैठक लगाने की सजा दी तो मंदिरों के पट बंद कराये और सब्जी मंडी क्षेत्र में एक हेयर केटिंग सैलून को सील कर दिया। अफसरों के सुबह से दोपहर तक के इस ट्रेलर का नतीजा यह रहा कि लोगों ने मोहल्लों में सुबह खोली दुकानें भी बंद कर लीं।
शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप ने भी जिले में शनिवार और रविवार को दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान व्यवस्थाओं पर नजर रखने एसडीएम सतीश राय (SDM Satish Rai), तहसीलदार तृप्ति पटेरिया (Tahsildar Tripti Pateriya), नायब तहसीलदार रितु भार्गव (Nayab Tahsildar Ritu Bhargav) के साथ पटवारियों की टीम और राजस्व विभाग का दल शहर में घूमा। बाजार क्षेत्र में बेवजह और बिना मास्क के आए लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवायी। narmadanchal.com

total lockdown 2
सुबह से घूमी प्रशासन की टीम
अफसरों की टीम और पुलिस अधिकारी सुबह बाजार खुलने के टाइम से दोपहर तक लगातार घूमते रहे। इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था जो बेवजह घूमने वालों को वापस घर भेज रहे थे। सूरजगंज चौराह, विश्वनाथ टाकीज चौराह, रेलवे स्टेशन के पास, जयस्तंभ चौक, ओवरब्रिज पर, पुरानी इटारसी एसबीआई चौराह, एमजीएम कालेज के पीछे सरदार पटेल सतरस्ता सहित अनेक प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी।

यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया
यातायात पुलिस ने भी इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों से जुर्माना वसूला और उनको यातायात नियमों (Traffic rules) का पालन करने संबंधी पाठ भी पढ़ाया। यातायात उपनिरीक्षक नागेश वर्मा (Traffic Incharge Nagesh Verma) ने बताया कि ओवरब्रिज (Overbridge) पर ट्रैफिक की टीम ने 15 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 7,500 रुपए का समन शुल्क भी वसूला और लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी। इस दौरान बेवजह बाइक से घूमने वालों को समझाईश देकर भी उनको घर वापस जाने को कहा।

total lockdown 3
हेयर केटिंग सैलून (Hair Catering Salon) को किया सील
तहसीलदार तृप्ति पटेरिया (Tahsildar Tripti Pateriya) के नेतृत्व में निकली टीम ने सब्जी मंडी क्षेत्र में एक हेयर कटिंग सैलून खुली पायी जाने पर आगामी आदेश तक सील कर दिया है। एसडीएम सतीश राय (SDM Satish Rai) ने दुकान संचालक को नोटिस जारी कर कोरोना से संबंधित गाइड लाइन के उल्लंघन पर दुकान सील कर दुकान पर नोटिस चस्पा किया है। उसे आगाह किया है कि अब दुकान खुली मिली तो एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। narmadanchal.com

total lockdown 4
मंदिरों (Mandir) के पट बंद कराये
लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने निकली प्रशासन की टीम को कुछ मंदिर (Mandir) खुले और पुजारी बैठे मिले तो उनको भी दोपहर मे पट बंद करके घर जाने को कहा। जयस्तंभ चौक (आजाद चौक) के दुर्गा मंदिर (Durga Mandir Jaistambh Chowk) में पुजारी के अलावा भी कुछ लोग मौजूद थे। उनको बाहर निकालकर मंदिर का शटर बंद कराया। इसी तरह से सब्जी मंडी के शनि मंदिर (Shani Mandir) में भी मंदिर का गेट बंद कराके पुजारी को बाहर किया। ये लोग संपूर्ण लॉकडाउन में मंदिर खोलकर पूजा-पाठ के बाद भी बैठे हुए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!