इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी द्वारा एक ज्ञापन बुधवार 19 सितंबर को सुबह 11 बजे सीएमओ नगर पालिका अधिकारी को दिया जाएगा। ज्ञापन में मुख्यत: बाजार की सड़कों पर यातायात अवरोध पैदा करके बीच सड़क में ठेले लगाकर केले बेचने वालों का विरोध किया जाएगा तथा यह महिलाओं पर भद्दे-भद्दे कमेंट करते हैं और यातायात में दिक्कतें पैदा करते हैं
व्यापारियों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर त्योहारी बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। प्रशासन को त्योहारी बाजार की अलग से व्यवस्था करनी होगी जहां पर नागरिक सुविधा से अपनी मनपसंद किफायती दामों में वस्तुएं खरीद सकें और व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी असुविधाएं ना हो यह आंदोलन आम जनता के लिए है इसलिए आप सभी से अनुरोध है इस आंदोलन के सहभागी बने 19 सितंबर, बुधवार को सुबह 11 बजे तुलसी चौक पर एकत्र होकर नगर में हो रही अव्यवस्था का विरोध करें और एकजुट होकर नगर पालिका चल कर ज्ञापन सौंपा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
संयुक्त व्यापार महासंघ देगा सीएमओ को ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com