इटारसी। कोरोना महामारी के चलते भारत में लोक डाउन प्रशासन द्वारा इटारसी शहर में अंतिम पंक्ति के लोग आवश्यक वस्तुओं का अभाव ना हो इस हेतु जरूरत की खाद्य सामग्री का वितरण हो रहा है। प्रशासन ने इटारसी के सभी व्यापारियों की मुख्य संस्था संयुक्त व्यापार महासंघ से सहयोग मांगा।
महासंघ के सभी पदाधिकारियों में 25 पैकेट सामग्री देने की राय बनी। आज सोमवार को एसडीएम को 25 पैकेट सामग्री सुपुर्द की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरि नारायण अग्रवाल, महामंत्री सनी चेलानी, युवा अध्यक्ष लकी गुरयानी, युवा उपाध्यक्ष राहुल चेलानी, बसंत लालवानी, कर्मवीर गांधी उपस्थित रहे।