- संविधान से संबंधित पुस्तकों से मिलता है हमें अधिकारों का ज्ञान : पटोदिया
इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया की अध्यक्षता और संरक्षण एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ मंजू मालवीय के निर्देशन में संविधान का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें आकर्षण का केंद्र रही क्विज प्रतियोगिता।
प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ये जो संविधान की पुस्तकों की जो प्रदर्शनी आपको दिखाई जा रही है, इन पुस्तकों का ज्ञान आपको आपके मूल अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान कराते हंै।
डॉ मंजू मालवीय ने वर्तमान समय में अपने अधिकारों को जानने के लिए एवं जीने के लिए इन्हें जानना आवश्यक होता है। हमें संविधान की व्यापक जानकारी होना आवश्यक है। क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रभारी डॉ वेदप्रकाश भारद्वाज संविधान से संबंधित प्रश्नों की प्रश्नावली के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विद्यार्थियों ने पांच टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज में राजेंद्र और साथी प्रथम, द्वितीय स्थान लक्ष्मी धुर्वे एवं साथियों ने प्राप्त किया। संविधान के संवैधानिक प्रावधानों पर विचार सांझा किए तथा यह भी बताया गया कि इसकी आवश्यकता हमें क्यों पड़ती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने संविधान के महत्व,नागरिकों के मूल कर्तव्य पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।डॉ प्रवीण कुशवाह ने संविधान के मूल अधिकार पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ नीता राजपूत, डॉ हिमांशु चौरसिया,डॉ धीरज गुप्ता , डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ सौरभ तिवारी सहित समस्त स्टॉफ एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने एवं आभार प्रदर्शन स्वयंसेवक विशाल ने किया।