सचखंड लंगर सेवा समिति की डीआईजी ने की सराहना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। डीआईजी अरविंद सक्सेना ने सचखंड लंगर सेवा समिति द्वारा तैयार किये जा रहे भोजन केन्द्र का निरीक्षण किया और पुन: समिति के लिए इस सेवा कार्य के लिए न सिर्फ तारीफ की बल्कि इसे मानवता के लिए सराहनीय कार्य कहा।
रविवार को श्री सक्सेना एसडीओपी महेन्द्र मालवीय एवं टीआई दिनेश सिंह चौहान सहित पुलिस टीम के साथ हॉट-स्पॉट एवं कंटेंटमेंट एरिया का निरीक्षण कर सचखंड लंगर सेवा समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सचखंड लंगर सेवा समिति के सदस्यों से चर्चा की। बता दें कि समिति पिछले 38 दिनों से सुबह और शाम लंगर घर-घर जाकर वितरण कर सराहनीय कार्य कर रही है। श्री सक्सेना ने कहा कि आज कोरोना के चलते पूरा देश प्रभावित है, लेकिन सचखंड लंगर सेवा समिति निरंतर घर-घर जाकर भोजन के पैकेट वितरण कर रही है, मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने समिति के सदस्य रिंपी बिंद्रा, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, जोगिंदर सिंह एवं पवन बोहरा बिट्टू से बातचीत कर समिति के कार्य को मानव सेवा का अनुपम उदाहरण कहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!