इटारसी। कोरोना काल में भी सटोरिये (Satoriye)सक्रिय हैं। लोगों का ध्यान कोरोना (corona) तरफ है और सटोरिये अपना काम दिखा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे सटोरियों की तरफ ध्यान देकर कार्रवाई की है। सट्टा बंद नहीं हुआ है, लॉकडाउन (Lockdown) से पहले भी कई मर्तबा मामले में पुलिस का ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा है, तब मीडिया (media) पर ही आरोप लगने लगे थे। एक मामले में तो पूरी मीडिया को एकत्र होकर पुलिस के पास जाना पड़ा था जब एक सटोरिये ने मीडिया (media) को दबाने का प्रयास किया था। अब पुलिस सक्रिय हुई है। पुलिस ने सट्टे के तीन मामलों और एक जुआ एक्ट की कार्रवाई की है। जहां सहायक उपनिरीक्षक संजय सिंह रघुवंशी (Sanjay Raghuvansi) ने चार जुआरियों को सिंधी कालोनी (Sindhi colony) से गिरफ्तार किया है, वहीं सिंधी कालोनी, दशमेश कालोनी (Dushmesh colony) और उपनगर नयायार्ड (Nayayaard) से उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर (Pankaj Wadekar) ने तीन सटोरियों को हवालात तक पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कालोनी में जुआ होने की सूचना पर पहुंचकर एएसआई संजय रघुवंशी की टीम ने यहां से मनोहर लाल (Manohar lal), जयकुमार (Jay Kumar), लीलाराम(Leelaram) , महेश कुमार (Mahesh Kumar) को गिरफ्तार कर उनके पास से 2800 रुपए नगद और ताश के पत्ते जब्त किये हैं। उनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई। सब इंस्पेक्टर पंकज वाडेकर ने भी सिंधी कालोनी से नारायण (Narayan) पिता चेतुमल (chetumal) बुधवानी 39 वर्ष, निवासी सिंधी कालोनी को सट्टा सामग्री के साथ पकड़ा और 610 रुपए जब्त किये। इसी तरह से दशमेश कालोनी सूरजगंज से अमृतलाल (Amrit) पिता धनराज गेहानी (Dhanraj Gehani) 50 वर्ष, निवासी सूरजगंज को गिरफ्तार किया है। उससे 555 रुपए और सट्टा सामग्री जब्त की। रामनगर नयायार्ड में लोकेश (Lokesh) पिता पांडुरंग (Pandurang) टागवाले 14 साल, निवासी नयायार्ड सट्टा लिखते मिला। उसके पास से सट्टा सामग्री के साथ 250 रुपए जब्त किये। पुलिस तो सक्रिय हो गयी, लेकिन यह देखना है कि यह मुहिम कब तक जारी रहती है। क्योंकि कुछ दिन सक्रियता दिखाकर पुलिस भी शांत हो जाती है और सटोरियों का कारोबार अनवरत चलता रहता है। पहले भी कई बार बताया जा चुका है कि एक पुराना सटोरिया सक्रिय हो गया है और उसके एजेंट गली-गली में काम कर रहे हैं। देखना है पुलिस मामले में कितनी सक्रियता दिखाती है।
सटोरिये सक्रिय, पुलिस एक्शन मोड में


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
