पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने देखी व्यवस्था, मंदिर परिसर का जायजा लिया
मुख्य बिंदु
एसडीएम, एसडीओपी ने पूजन कर किया ध्वजारोहण
यातायात को सुचारू बनाने के लिए हो रही बैरीकेटिंग
बाज़ार में दुकानें आवंटित, व्यापारियों की तैयारी प्रारंभ
इटारसी। सतपुड़ा की वादियों में तिलकसिंदूर में लगने वाले मेले की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। आज एसडीएम अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य, एसआई नागेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने तिलक सिंदूर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाएं देखीं। एसडीएम श्री गेहलोत और एसडीओपी श्री शर्मा ने मेला स्थल पर ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की। मेले में व्यापार के लिए आए दुकानदानों ने भी दुकानें बनाना शुरु कर दिया है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शिव अभिषेक से गुफा मंदिर में भक्तों द्वारा दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे।
महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन शिव मंदिर तिलक सिंदूर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन इस वर्ष भी तिलक सिंदूर विकास मेला समिति ही करेगी। मेले का आयोजन एसडीएम की देखरेख में होगा।
तिलक सिंदूर का पौराणिक महत्व
तिलक सिंदूर का अपना पौराणिक महत्व है। यहां का शिवलिंग एकलिंगी है। तिलक सिंदूर का शिव मंदिर खटामा के मंदिरों के नाम से भी जाना जाता है। यह इटारसी से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जमानी से करीब 8 किलोमीटर दक्षिण में सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच है। उत्तर मुखी शिवालय सतपुड़ा की लगभग ढाई सौ मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। इसके आसपास सागौन, साल, महुआ, खैर आदि के घने वन हैं। यहां का मुख्य आकर्षण तीव्रगामी लेकिन छोटी धार वाली हंसगंगा नदी है।
ये नयी व्यवस्था होगी इस बार
-गुफा मंदिर तक नारियल, पूजन सामग्री ले जाना प्रतिबंधित होगा
-प्रसाद, पूजन सामग्री नीचे ही बड़ी प्रतिमा के सामने चढ़ाई जाएगी
-यहां लगने वाले भंडारे के लिए समितियों को अनुमति लेनी होगी
-मेला क्षेत्र में पॉलीथिन का उपयोग सख्ती से प्रतिबंधित किया है
– पॉलीथिन मिलने पर किराए का दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा
– मेला क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर आयोजन समिति जुर्माना करेगी
-पार्किंग में साइकिल किराया 5 रुपए, बाइक 15 रुपए, कार 50 रुपए तय
-पार्किंग ठेकेदार नागरिकों को रसीद देगा, वाहन सुरक्षा भी उसी की
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सतपुड़ा की मनोरम वादियों में कल गूंजेगा 'बोल बम'
For Feedback - info[@]narmadanchal.com