होशंगाबाद। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के प्रमुख सचिव राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनांतर्गत रबी 2017-18 में पंजीकृत कृषकों के सत्यापन कार्य में हल्का पटवारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भी मदद ली जाएगी। श्री राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनांतर्गत कृषकों द्वारा पोर्टल पर दर्ज पंजीकृत जानकारी का सत्यापन संबंधित तहलीदार के माध्यम से उक्त ग्राम या हल्का पटवारी के द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उक्त सत्यापन में हल्का पटवारी के साथ साथ ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भी मदद ली जाएगी ताकि पारदर्शी तरीके से सत्यापन हो सके। उन्होने सभी कलेक्टर्स को रबी 2017-18 के पंजीकृत किसानों के सत्यापन की कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सत्यापन में पटवारियों का मिलेगा सहयोग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com