सफाई कर्मचारी को तीन घंटे थाने में बिठाया

Post by: Rohit Nage

काम बंद कर किया विरोध, पुलिस ने माना था जुआरी
सिवनी मालवा। नगर पालिका के एक सफाई जमादार को जुआरी बताते हुए पुलिस ने उसे तीन घंटे थाने में बिठाया। जबकि वह कर्मचारी एक सेप्टिकटैंक साफ करने के पैसे लेने एक मकान में गया था, जिसके पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इस सफाई जमादार को भी जुआरी समझा और थाने में बिठा लिया। जिस मकान में वह पैसा लेने गया था, उस मकान मालिक ने और खुद जुआरियों ने पुलिस को बताया कि वह जुआरी नहीं है। लेकिन, पुलिस ने उनकी एक न सुनी और सफाई जमादार विशाल गोहर से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उसे थाने में भी बिठाकर रखा और तीन घंटे बाद छोड़ा।
इस घटना के विरोध में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने रविवार सुबह कामकाज बंद रखा। सफाई प्रभारी जमादार विशाल गोहर ने बताया कि शनिवार को फेल मोहल्ले में पुलिस ने उससे अभद्र व्यवहार किया था जिसके चलते नगर पालिका के कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सभी कर्मचारियों ने आज काम बंद रखा। पूरे मामले में एसडीएम रवि शंकर राय को सूचना मिलने पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों से चर्चा कीी और आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा वाकया नहीं होगा। एसडीएम रविशंकर राय के आश्वासन के बाद ही सफाई कर्मचारी अपने काम पर लौटे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!