सबसे कहता हूं, विकास देखना है तो इटारसी जाएं : सांसद

Post by: Manju Thakur

अग्रसेन डिस्पेंसरी को दिए ढाई लाख
इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह में इटारसी में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा है कि वे जहां भी कार्यक्रमों में जाते हैं और विकास की बात होती है तो इटारसी का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि कम समय में बेहतर और सुनियोजित विकास देखना है तो इटारसी जाएं। उन्होंने कहा कि वे ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं कि यहां आया हूं तो, यहां की तारीफ करुं, वे नरसिंहपुर में भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां के जनप्रतिनिधियों को भी यही बात कहते हैं। सांसद ने श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के लिए सांसद निधि से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की।
सांसद ने कहा कि अग्रवाल समाज देशभर में पीडि़त मानवता की सेवा में जिस तरह से समर्पित है, वह अद्वितीय, अद्भुत व अनुकरणीय है। अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ ही देशभर में व विदेश में भी मैं कई अग्रवाल संस्थाओं व बंधुओं को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। अत: मुझे पता है कि अग्रवाल समाज की आम जनता के प्रति समर्पण बेमिसाल है। उन्होंने श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के लिए ढाई लाख रुपए की राशि सांसद निधि से देने की घोषणा की और आगे भी सहयोग के लिए आश्वस्त किया। जयंती के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही भव्य एवं आदर्श श्री अग्रसेन चौराहे को विसित कराया जाएगा और चौराहे पर समाजवाद के प्रणेता श्री अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा उनके परिवार द्वारा स्व. श्री प्रकाशचंद्र भंवरलाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में भेंट की जाएगी। आईएमए के अध्यक्ष डॉ.आरबी अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, उमेश अग्रवालव सतीश सांवरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रारंभ में स्वागत अध्यक्ष घनश्याम दास लाला जी व मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिए। प्रारंभ में मंडल कार्यकारिणी पदाधिकारियों वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल, सहसचिव व मीडिया प्रभारी संजय शिल्पी, सहसचिव प्रियंक गोयल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों, महिला मंडल, बहुरानी मंडल, युवक दल पदाधिकारियों ने अतिथिद्वय का स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाए गए थे, वे मंडल अध्यक्ष के निवास पर आए व फिर स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचकर वहीं से अपनी शुभकामनाएं देकर लौट गए। मीडिया प्रभारी संजय शिल्पी ने बताया कि अतिथिद्वय ने लगभग 350 पुरस्कारों का वितरण किया।

error: Content is protected !!