इटारसी। सिटी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक नागेश वर्मा को रामपुर थाने की कमान सौंपी गयी है। पिछले एक वर्ष में रामपुर थाने में करीब आधा दर्जन थाना प्रभारी बदले जा चुके हैं। रामपुर थाने के अंतर्गत तवा की कई खदानें आती हैं। इस क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर होता है। रामपुर में थाना प्रभारी की पोस्टिंग और तबादले चर्चाओं में रहे हैं। थाने में रहने के लिए कोर्ट से स्टे लाने तक जा चुके हैं अधिकारी।
अभी कुछ दिन पूर्व ही रेत की ट्राली को छोडऩे के लिए पैसा मांगने के मामले में रामपुर गुर्रा थाने के प्रभारी सहित पूरा स्टाफ शक के दायरे आ चुका है। लोकायुक्त पुलिस ने इससे पहले रहे थाना प्रभारी जय नलवाया पर प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जय नलवाया को लाइन हाजिर किया है। तब से यह थाना खाली चल रहा था। उपनिरीक्षक नागेश वर्मा इटारसी, शिवपुर, होशंगाबाद, सोहागपुर जैसे थानों में सफलता से ड्यूटी कर चुके हैं। इटारसी की ट्रैफिक व्यवस्था भी उनके समय काफी अच्छी रही थी। माना जा रहा है कि नागेश वर्मा रामपुर में बेहतर थानेदार साबित हो सकते हैं।