इटारसी। कोरोना (Corona) के चलते शासन द्वारा इस वर्ष अगस्त (August) में स्कूल (School) खुलने के आदेश दिए गए हैं। चूंकि हर वर्ष जुलाई (July) प्रथम सप्ताह को प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस परंपरा का निर्वाह करते हुए आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी ने चौरसिया समाज (Chaurasiya Samaj) के बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया। शासन द्वारा नियत गाइड लाइन मास्क, (Mask) सेनेटाइज, (senitiser, ) सोशल डिस्टेंस (social distancing) का कठोरता से पालन करते हुए कार्य किया है। उपस्थित सामाजिक महिलाओं एवं बच्चों के हाथों को सेनेटाइज़ कर, मास्क के उपयोग के साथ पाठ्य सामग्री को वितरित किया जिसमें कॉपी, पेन ,पेंसिल, रबर आदि दिये गए।
डॉक्टर दिवस पर क्लब की महिलाओं ने डॉ. आभा जैन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इन दोनों कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. इंदु प्रदीप चौरसिया, सचिव गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष अनिता विष्णु चौरसिया, कोषाध्यक्ष मंजुला चौरसिया, सहसचिव संतोष भारद्वाज, चंदा चौरसिया, रचना चौरसिया, आशा भारद्वाज, मधु चौरसिया, श्वेता चौरसिया, स्नेहा चौरसिया, भारती चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
समाज के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
