इटारसी। नगर पालिका परिषद के सभागार में मध्यांचल उत्कर्ष बहुउद्देश्यीय विकास समिति एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कैम्प में इलाहाबाद बैंक की अधिकारी पूनम राजपूत ने 25 स्वसहायता समूह के पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने समूह को बैंक से ऋण लेने कौन-कौन से दस्तावेज तैयार करने होंगे, लोन लेने की प्रक्रिया क्या होती है, लोन पर बैंक की ब्याज की दर क्या होगी, ब्याज सबसिडी कितनी मिलेगी, लोन का चुकारा कैसे करना है, आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया की लोन राशि का सदुपयोग कैसे करें। अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के राजेश शर्मा, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, कमला तिवारी उपस्थित थे। मध्यांचल उत्कर्ष बहुउद्देश्यीय विकास समिति के स्रोत संगठक अजय मंजारिया ने समूह संचालन करने संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में जय मां दुर्गा, खुशबू, वैष्णवी समूह पूजा समूह, एकता समूह, जागृति, पावनी, जोया, श्रद्धा, साईं बाबा, शिव शक्ति, गंगा, भूमि, प्रियांशी, मां संतोषी, महालक्ष्मी, पराग, शिवा, वैष्णवी, राधे कृष्णा, जानकी, श्रीगणेश, शारदा, साई राम, अन्नपूर्णा, कृष्णा, रामबोलो, आरती, अंजलि, दुर्गा समूह के पदाधिकारी शामिल हुए।