इटारसी। ग्राम दमदम से करीब दस माह पूर्व लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने सराफा बाजार से ढूंढ़ निकाला है। नाबालिग को 22 अगस्त 2019 को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, और पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने रामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी पुत्री का अपहरण किसी ने कर लिया है। पुलिस की लगातार खोज के बाद भी पता नहीं चलने पर एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने एवं करवाने पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। थाना प्रभारी रामपुर राजन सिंह गुर्जर एवं स्टाफ ने नाबालिग का पता करने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिरों को सक्रिय किया और इसमें सफलता मिल गयी।
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अपहृत नाबालिग सराफा बाजार इटारसी में देखी गयी है। पुलिस ने बिना देर किये तत्काल सराफा बाजार इटारसी पहुंचकर उसे बरामद किया और उसके साथ उमेश पिता रामप्रसाद मेहरा को गिरफ्तार किया। इस कार्य में प्रधान आरक्षक भरतनाथ, अनिल ठाकुर, अजय सिंह, अशोक चौहान, कामनी नाईक और बबीता की मुख्य भूमिका रही।