इटारसी। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह को केंद्रीय रेल मंत्रालय की राष्ट्रीय रेल परामर्श दात्री समिति में सदस्य नामांकित किया गया है। यह समितियां विभिन्न अवसरों पर रेल उपयोगकर्ताओं हेतु सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रबंधन और रेल उपयोगकर्ताओं के बीच औपचारिक परामर्श मुहैया कराने के लिए अवसर प्रदान करती हैं व उपयोगी सुझाव प्रदान करती हैं।
रेल मंत्रालय की परामर्श दात्री समिति की अध्यक्षता भारत सरकार के रेल मंत्री करते हैं। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सांसद श्री राव को परामर्श दात्री समिति में सदस्य के रूप में नामांकित किया है। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र बहुतायत रेल स्टेशनों से जुड़ा हुआ क्षेत्र है, सांसद श्री राव को रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति में सदस्य के रूप में नामांकित किए जाने से क्षेत्र की रेल सुविधाओं में और अधिक इजाफा हो सकेगा। सांसद श्री राव की नियुक्ति पर संसदीय क्षेत्र के भाजपा जनों सहित रेल विभाग के विभिन्न संघ व समितियों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सांसद रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में शामिल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com