इटारसी। रेनबो स्कूल द्वारा आयोजित साइंस एंड आर्टस प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने स्कूल में ही बनाये गए वर्किंगऔर नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शरुआत मुख्य आतिथि कश्मीर सिंग उप्पल, गर्ल्स स्कूल प्रचार्य अखिलेश शुक्ल, संजय दुबे द्वारा रिबन काटकर माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर अन्य स्कूलों से आये विद्यार्थियों , शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा। प्रदर्शनी की खास बात थी कि इसमें साइंस के अलावा कॉमर्स, हिंदी, संस्कृत के सभी मॉडल्स स्कूली शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों ने ही बनाये थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
साइंस एंड आर्टस प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com