सागौन की अवैध चरपट के साथ गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वन विभाग ने जंगल से लकड़ी काटकर आटो से परिवहन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले के तीन अन्य आरोपी फरार हैं। ये प्रूफ रेंज से सागौन काटकर परिवहन कर रहे थे। विभाग के दल ने इनके पास से सागौन की छह चरपट बरामद की हैं जिनकी कीमत करीब बीस हजार रुपए बतायी जा रहाी है। ये आरोपी ऑटो में सागौन लकड़ी भरकर नयापुरा धाईं से इटारसी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम पीपलढाना नहर के पास वन अमले ने इनको पकड़ लिया।
रेंजर लखनलाल यादव ने बताया कि आरोपी प्रूफ रेंज से सागौन काटकर आरोपियों ने नयापुरा धाईं में रखी थी। वे यहां से ऑटो में भरकर इटारसी ला रहे थे। इसी दौरान वन अमले ने ऑटो नंबर एमपी 05 आर 0761 में रखे 6 नग सागौन समेत आरोपी बबलू मराठा 42 वर्ष निवासी नयापुरा धाईं, ऑटो चालक समीर पिता राहत अली 27 निवासी नाला मोहल्ला, वीरेंद्र बंशीलाल 26 नयापुरा धांई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों नेे पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा भी किया है। जिन अन्य के नाम आरोपियों ने बताए हैं उनमें जगत पिता गुरुदयाल, लूडिय़ा और मुन्ना मिस्त्री तीनों निवासी नयापुरा धाईं शािमल हैं।

error: Content is protected !!