इटारसी। एमजीएम कालेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत वाद विवाद एवं वृक्तता विद्या में जिले के सात कालेजों की टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य पीके पगारे, निर्णायक ममता वाजपेयी, अनिल झा, शैलेष, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य डॉ. जीसी दुबे थे।
वृक्तता में पंडित दीनदयाल के विचारों की प्रासंगिकता तथा वाद-विवाद का विषय इस सदन की राय में देश का आर्थिक विकास जीएसटी से ही संभव है, था। संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता ले किया। वृक्तता में प्रथम अपूर्वा राजपूत एमजीएम कालेज इटारसी द्वितीय देवाश बैरागी एनएमवी होशंगाबाद एवं तृतीय गुंजन पटेल, शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी रहे। वाद-विवाद पक्ष में प्रथम जूली कुमारी एमजीएम इटारसी, द्वितीय उदित नारायण, एनएमवी होशंगाबाद एवं तृतीय अपूर्वा अग्रवाल, गर्ल्सर कालेज इटारसी ने प्राप्त किया। वाद-विवाद विपक्ष में प्रथम शालिनी यादव होम साइंस होशंगाबाद, द्वितीय देवांश बैरागी एनएमवी होशंगाबाद एवं तृतीय रिचा कौरव, एमजीएम इटारसी ने प्राप्त किया। विजय प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. पीके.पगारे एवं अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सात कालेज के विद्यार्थियों ने दिखाया बौद्धिक कौशल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com