छह जोड़ों का हुआ विवाह
इटारसी। यादव समाज द्वारा शहर में लगातार सांस्कृतिक गतिविधियां करने की वजह से समाज को एक नई दिशा मिल रही है। सामाजिक उत्थान के लिए यादव समाज बसंत पंचमी के पावन पर किया गया नि:शुल्क सामूहिक विवाह उसी की एक कड़ी है। उक्त बात आयोजन के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मणी मंगल के अंतर्गत श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा श्रीयादव भवन में नि:शुल्क सामूहिक विवाह के दौरान कही।
विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि यादव समाज द्वारा सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों का अन्य समाज को भी अनुसरण करना चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने विवाह सूत्र में बंधे वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छह जोड़ों का विवाह संपन्न
बसंत पंचमी पर आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूरदराज क्षेत्रों से आए छह जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव बारात का शुभारंभ होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल द्वारा किया गया। आयोजन की शुरूआत में वैवाहिक रस्मों के पश्चात शाम को डीजे ढोल ढमाकों के साथ सभी दूल्हे राजाओं की भव्य बारात श्री यादव भवन से द्वारिकाधीश मंदिर के लिए निकाली गई। जहां दूल्हे राजाओं ने भगवान द्वारिकाधीश की पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में वधुओं द्वारा दुर्गा चौक स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजन की गई। बारात आगमन पर समिति के अध्यक्ष तुलसीराम मसानिया एवं प्रदीप यादव पहाड़ी द्वारा बारात की अगवानी कर वर एवं बारातियों का फूलमालाओं एवं पीतांबर से स्वागत किया गया। तत्पश्चात ब्राह्मणों द्वारा को वैदिक रीति रिवाजों से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश दुबे द्वारा वर-वधु को आशीवचन देकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चेक एवं सामग्री प्रदाय की गई। समिति के कोषाध्यक्ष किशोर सीरिया एवं सचिव अशोक यादव द्वारा समस्त यदुजनों, अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। विशेष अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगरपालिका इटारसी श्रीमती सुधा राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सिवनी मालवा श्रीमती कल्पना देवीदयाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा मप्र योगेंद्र सिंह मंडलाई, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय ग्वाल महासभा केजी सुग, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद नीमच श्रीमती पुष्पा रमेश ग्वाल सहित सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल उपस्थित रहे।
श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का हुआ विमोचन
श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत मां सरस्वती की पूजा कर बसंत उत्सव में फूल होली के रंग समाज के संग अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई। समस्त यदुजनों के समक्ष श्रीकृष्ण यदुवंशम् स्मारिका का विमोचन किया गया। तदोपरांत युवक-युवती परिचय स मेलन के तहत दूरदराज क्षेत्रों से आए विवाह योग्य 75 युवक-युवती ने मंच से अपना परिचय दिया।
सांसद निधि से मिले दो लाख
श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव के तहत बारात में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह की ओर से सर्व यादव समाज द्वारा बनाए जा रहे बनाए जा रहे भवन के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सांसद श्री सिंह के व्यस्त होने की वजह से वह आयोजन में शामिल नहीं हो सके। उनकी ओर से समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रगति देने के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की है।