इटारसी। संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल का पत्र एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाक्सो) की धारा 39 अंतर्गत सहायक व्यक्ति (Support person) के चयन हेतु जारी गाइड लाइन के अनुसार चयन समिति द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत निम्नानुसार व्यक्तियों का सपोर्ट पर्सन के रूप में मनीष ठाकुर का चयन किया।
जिले की पैनल ने अन्य चार समाजसेवी का भी चयन किया। उक्त सपोर्ट पर्सन बाल कल्याण समिति जिला नर्मदापुरम के आदेश से किसी प्रकरण में सहायक व्यक्ति (Support person) नामित होने पर सहायक व्यक्ति हेतु निर्धारित दायित्वों का निर्वाहन करेगा। मनीष ठाकुर के चयन पर उनके अनेक मित्रों, शुभचिंतकों ने उनको शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक कार्य में सफल होने की कामना की है।