इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद पर्व का आठ दिनी आगाज भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा आनंद पब्लिक स्कूल में आयोजित सिंधी मेला के साथ हुआ।
इस दौरान पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, सचिव मनीष वसानी, महिला शाखा की पूनम चेलानी, प्रिया नंदवानी, सिंधु विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश मोटवानी, विजयपाल मनवानी, मनोहर राचंदानी, झूलण सेवा समिति के संस्थापक सदस्य गोपाल सिद्धवानी सहित अन्य सामाजिक बंधुओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले की शुरूआत की।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के प्रवक्ता नरेश गंगलानी ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के महिला पुरुषों ने मेले में पहुंचकर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। मेले में खानपान स्टालों के साथ ही बच्चों के लिए गेम जोन भी था जिसमें बच्चों ने मिक्की माउस पर जमकर जंपिंग का आनंद उठाया।
मेले में समाज के सदस्यों ने सेव पूड़ी, बड़ा पाव, मिक्स पकोड़े, चकली, पोहा, कप केक्स, चोकोलावा, ब्राउनीज, फुल्की, इडली सांभर, भेल, इडली डोसा, सिंधी कढ़ी चावल, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, फ्रूट कस्टर्ड, दही बड़ा, पानी, टमाटर चाट, पापड़, ढोकले, स्वीट कार्न, मैगी, सतपुड़ा, छोले भटूरे, वेज पुलाव, गुलाब जामुन, क्रिस्पी चिल्ली, शिकंजवी, डोनट, नान खटाई के साथ ही स्वास्थ्य वर्धक शुगर फ्री चाकलेट सहित दो दर्जन से ज्यादा स्टाल लगाए थे।