इटारसी। केसला विकासखंड के ग्राम सुखतवा में चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एवं ओम जांच केन्द्र इटारसी के सौजन्य से नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में लगे शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपांशी अग्रवाल ने 66 मरीजों की जांच की। इन मरीजों में से 36 को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चुना गया। सभी मरीजों को आपरेशन के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया है।
सभी के आपरेशन नि:शुल्क होंगे। शिविर में चिरायु हॉस्पिटल से अभिषेक शुक्ला तथा नर्सिंग स्टाफ, ओम आंख जांच केंद्र से प्रिंस बेलवंशी तथा दृष्टि विशेषज्ञ सत्यवीर सिंह उपस्थित रहे।