इटारसी। शासकीय कालेज सुखतवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चारों पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। यहां सीआर के 9 पदों में से आठ विद्यार्थी परिषद और एकमात्र एनएसयूआई के खाते में गया है। कालेज में अध्यक्ष पद पर राजमणि बारस्कर, उपाध्यक्ष विजय बकोरिया, सचिव निशा आरसे और सहसचिव पद पर आयुषी मालवीय का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सुखतवा कालेज में अध्यक्ष और सचिव का पद एसटी के लिए आरक्षित था। यहां सीआर के दो पदों पर मुकाबला टाई हुआ था, जिनका फैसला लॉटरी से किया, जिसमें एक पद अभाविप और एक एनएसयूआई के खाते में गया। चार पर चुनाव हुए तथा तीन पूर्व में ही निर्विरोध विजयी हुए थे। जीत के बाद गांव में जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से होकर इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, अंकित यादव, शैलेन्द्र राठौर, अनिल साहू, प्रशांत नायक सहित अनेक छात्र नेता मौजूद थे।