इटारसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी आज कर्ज के बोझ से आग लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान बाबूलाल लोधी के घर ग्राम रंढाल पहुंचे जहां उन्होंने दिवंगत किसान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, परिवार को ढाढ़स बंधाया और संवेदना व्यक्त की। श्री पचौरी ने मृतक किसान के परिजनों से चर्चा कर कहा कि उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की प्रशासन से बात करेंगे। उन्होंने किसान को मदद का भरोसा दिलाया।
श्री पचौरी ग्राम बरंडुआ पहुंचे जहां वे सोसाइटी के द्वारा लादे गए फर्जी कर्ज से परेशान हो कर कीटनाशक पीने वाले किसान कैलाश मीणा से मिलने गये जिसकी समय पर इलाज होने से जान बच गयी। यहां पर श्री पचौरी ने उनसे बात की तो किसान ने कहा साहब क्या करें लाखों का कर्ज जो मैंने लिया ही नहीं तो उसको क्यों चुकाएं मरे नहीं तो क्या करें? साहब आप तो हमारे दु:ख में हमारे पास आये भी लेकिन साहब शासन प्रशासन तो तो हमें मरने पर मजबूर कर रहा, हमने खाद बीज नगद खऱीदा रसीद पास में है फिर भी सोसाइटी वाले कर्ज निकाल कर नोटिस पहुंचा कर दबाव बना रहे हैं। ऐसे और भी मामले हैं ये सब कागज देखिये मैंने कर्जा नहीं लिया। श्री पचौरी ने किसान कैलाश को ऐसा कदम उठाने से मना किया और कहा कि इस लड़ाई को तुम्हारे साथ हम ओर हमारे साथी मिलकर लड़ेंगे। सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी बुदनी विधानसभा के ग्राम ग्वाडिय़ा में तीन दिन पूर्व आत्महत्या कर चुके किसान शत्रुघ्न मीणा के यहां पहुंचे और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरे में श्री पचौरी के साथ पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इटारसी पंकज राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष होशंगाबाद अजय सैनी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्येन्द्र फौजदार, सेवादल प्रदेश संयोजक किसान नेता मोहन झलिया, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, गौरव साहू, प्रकाश राठौर, शिवा दुबे, विनोद गौर, नीरज राठौर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सुसाइड करने वाले किसानों के परिजनों से मिले पचौरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com