इटारसी। पंजाबी मोहल्ला में गुरुनानक पब्लिक स्कूल के पास करीब एक माह से सूने घर में अज्ञात ने सेंधमारी करके घर का सामान और नगदी उड़ा लिए। घर के मालिक बीते एक माह से बैंगलोर गए हुए थे। पड़ोसी ने उनकी खिड़की का ग्रिल टूटे होने की सूचना फोन पर दी तो उन्हें घटना का पता चला।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुनानक पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले आरिफ पिता अयूब विगत 31 दिसंबर को बैंगलोर गए थे। 31 जनवरी को उनके पड़ोसी ने उनको फोन पर सूचना दी कि उनके घर की खिड़की का ग्रिल टूटा है। उन्होंने आकर देखा तो घर से गैस की दो टंकी, 15 हज़ार नगदी और चार जोड़ी पायल, दस किलो तुअर की दाल और पांच किलो चावल गायब हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 20 हजार रुपए बतायी जा रही है।