इटारसी। स्वामी विवेकानंद के 155 वे जन्मदिन युवा दिवस पर पतंजलि योग समिति जिला होशंगाबाद के तत्वावधान में जिला योग प्रभारी योग प्रशिक्षक कमलेश गौर द्वारा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमानी में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम, आसन्, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी बच्चों व शिक्षकों को दी गई। सूर्य नमस्कार में 200-250 बच्चों ने एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं शिक्षिकों ने प्रतिदिन सूर्य नमस्कार एवं योग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक सहित स्कूल स्टाफ जनप्रतिनिधि गौरव चौधरी सम्मिलित रहे।