इटारसी। साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को सृजन संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुसूचित जनजाति के रचनाकारों को समर्पित कार्यशाला में साहित्य और रचना के क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने विद्यार्थियों को साहित्य दर्शन कराए। वहीं कार्यशाला के मुख्य वक्ता पंकज पटेरिया ने अपने अलग ही अंदाज में सभी को रचना के गुणधर्मो का भेद कराया।
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती पूजन के साथ की। बाद में सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करके कार्यशाला के सत्र की शुरुआत की गई। कार्यशाला के प्रथम दिन जिले के वरिष्ठ साहित्यकार पंकज पटेरिया, वरिष्ठ कहानीकार चन्द्रभान राही, भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ. दीपेन्द्र शर्मा एवं प्राचार्य जैन ने उपस्थित विद्यार्थियों को साहित्य की विधाओं से अवगत कराया। कार्यशाला का संयोजन सुनील वाजपेयी एवं संचालन श्रीमति ममता वाजपेयी ने किया। कार्यशाला का समापन शुक्रवार को होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सृजन संवाद कार्यशाला का आयोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com