इटारसी। सीबीएसई की कक्षा दसवीं बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए। इसमें सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल (st joseph convent school itarsi) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या (Sister Sandhya) ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं में कुल 157 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था जिनमें से शाला की छात्रा युतिका नामदेव (Yutika Namdev) ने 94.40 प्रति, दिशा शर्मा (Disha Sharma) ने 94.40 प्रतिशत, शैली चौधरी (Shaili Chaudhri) ने 92.60 प्रतिशत, जानवी रावत (Jahnvi Rawat) 92.60, निशा कुमारी गुप्ता (Nisha Kumari Gupta) 92.40 प्रतिशत, प्रियांशी गुप्ता (Priyanshi Gupta) 92.20 प्रतिशत, अंजलि सोनी (Anjali Soni) 91.80 प्रतिशत, संस्कृति श्रीवास्तव (Sanskruti Shrivastava) 91 प्रतिशत सहित कुल 126 छात्र छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। सफल रही छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य को दिया जिनके बेहतर मार्गदर्शन, संस्कार के बीच बेहतर शैक्षणिक ज्ञान अर्जन कर उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। प्राचार्य सिस्टर संध्या (Sister Sandhya) ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल (st joseph convent school itarsi)का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com