सेंट जोसफ कॉन्वेंट केजी की स्पोट्र्स मीट आयोजित

Post by: Manju Thakur

बचपन में की गई खेलकूद गतिविधियां हमेशा याद रहती है-खरे
इटारसी। बचपन में की गई खेलकूद गतिविधियां लंबे समय तक याद रहती है। इस प्रकार की खेलकूद गतिविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक विकास में सहयोगी होती हैं, इनसे विद्यार्थियों का विकास होता है। बचपन ही सीखने की उम्र होती है, जहां बच्चे सीखते हैं और वह उसे आजीवन उपयोग करते हैं।
उक्त विचार सेंट जोसफ कॉन्वेंट केजी की स्पोट्र्स मीट के मुख्य अतिथि रेलवे इलेक्ट्रिक शेड के डीईई वंचित खरे ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने शाला की शिक्षिकाओं एवं पालकों को धन्यवाद दिया कि वह बच्चे को सीखने में उनकी मदद करते हैं। इस अवसर पर एमपीईबी के डीजीएम विवेक कुमार चावरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर वंदना से हुआ। अतिथियों ने स्पोट्र्स मीट का शुभारंभ किया। स्पोट्र्स मीट में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पीटी का प्रदर्शन कर अभिभावकों तथा अतिथियों का मन मोहा एवं रेस प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक छात्र-छात्राओं का हौंसला बढ़ा रहे थे जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खरे, विशेष अतिथि श्री चावरे, पार्षद तथा नपा में सभापति भरत वर्मा एवं फादर ने मेडल देकर सम्मानित किया। आभार केजी प्रभारी सिस्टर नमिता ने व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य सिस्टर संध्या, शाला मैनेजर सिस्टर एलिस, प्राइमरी हेड सिस्टर पुष्पा सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!