इटारसी। पांचवी लाइन स्थित देसाई ब्रदर्स के दफ्तर में वाणिज्यिक कर विभाग की एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्रवाई कर फर्म के दस्तावेजों की जांच की है। भोपाल से आयी पंद्रह सदस्यीय टीम की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
टीम के साथ आए सहायक आयुक्त योगेन्द्र टेमरे ने बताया कि डिप्टी कमिश्रर ओपी पांडेय के नेतृत्व में केएल जैन, नवीन गोस्वामी, आरके सिंग, एसके खांडे सहित टीम के सदस्य देसाई ब्रदर्स के खरीद-बिक्री के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फार्म नंबर 49 के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी गड़बड़ी के विषय में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। जांच पूरी होने पर ही वे कुछ कह सकेंगे।