सेवा दिवस के रूप में मनेगा जन्मदिन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आगामी 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन जिले के बारह मंडलों पर सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि श्री चौहान के पांच मार्च को जन्मदिन के अवसर पर जिले के मंडलों पर मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी अस्पतालों, वृद्धाश्रमों, अनाथालयों आदि संस्थाओं में फल वितरित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना करके आए बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान मण्डल स्तर पर किया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तारतम्य में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले के मण्डल स्तर पर सार्वजनिक संस्थानों पर साफ सफाई कार्य किए जाएंगे एवं झुग्गी बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा शिविर आयोजित कर नेत्रदान देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। कन्या पूजन कन्या भोज एवं समरसता सहभोज जैसे कार्यक्रम भी होगे। श्री सिंह के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रवादी विचारधारा पर केन्द्रित कवि सम्मेलन, गीत गायन, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण भी होंगे। श्री जायसवाल ने जिले के बारह मंडलों के अध्यक्षों को अपने अपने मंडलों में श्री चौहान का जन्मदिन सेवादिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!