भोपाल। मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक मनीषशंकर शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में मित्र, सहयोगी, शुभ चिंतक, एवं नागरिक भोपाल के चार इमली स्थित आईएएस मेस परिसर में पहुंचे। मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन मेस के परिसर में हुई श्रद्धांजलि सभा में उपेंद्र जैन पुलिस महानिदेशक आईओडब्लू, पी सीताराम अंजनेलु डीजीपी पुलिस आंध्र प्रदेश, मनीष राजोरिया मित्र एवं समाज सेवी, निशांत मलैया पूर्व छात्र डेली कॉलेज इंदौर, निमिष त्रिवेदी मित्र एवं उद्योगपति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रमोद पालीवाल कोटा राजस्थान, मनस्वी शंकर शर्मा सहित पीयूष शर्मा ने मनीष शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि दी एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक अरविंद भदौरिया, विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक ओम रघुवंशी, राजकुमार पटेल, हरिशंकर जायसवाल, नर्मदापुरम जिला भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे सहित नर्मदापुरम जिले के परिचितों सहित मध्य प्रदेश के कोने-कोने से परिजन एवं शुभचिंतक शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय गायक सत्यनारायण नायर ने भजनांजलि प्रस्तुत की। संचालन प्रमोद पगारे ने किया। 2 मिनट का मौन रखकर, मनीष शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। सभा स्थल पर उपस्थित सभी ने मनीष शंकर शर्मा के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किये।