इटारसी। समरसता युवा मंच के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरास्ता में भारत माता की संगीतमय महाआरती का आयोजन किया।
मंच के संयोजक अभिषेक तिवारी एवं अध्यक्ष मंजीत कलोसिया ने बताया कि संस्था विगत 5 वर्षों से सामाजिक समरसता एवं एकात्मता का उद्देश्य लेकर समाज में कार्य कर रही है। गणतंत्र दिवस पर मंच ने भारत माता की महाआरती से सर्वसमाज ने एक साथ सामाजिक समरसता एवं सौहार्द्र का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ राजकुमार जैन, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत मूंदड़ा, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल, मुस्तुफा खान, सुनील राठौर, जयकिशोर चौधरी, उमेश पटेल, राजा तिवारी, शैंकी चुटीले, रघुवंश पांडेय, वीरेंद्र दीक्षित, श्रीकांत तिवारी, मनीष ठाकुर, संतोष राजवंशी, देवेंद्र पटेल, पंकज चौरे, ममता मालवीय, सीमा पांडेय, रंजीत चावला, अशोक मालवीय, मनोज पोपली, नीरज चौरे, लक्ष्मीनारायण चौहान, आचार्य योगेश शुक्ला, शैलेष गौर, ब्रजमोहन सोलंकी, महेश उप्रले, राकेश जाधव, पार्थ राजपूत, अजय तिवारी, बिक्कू ठाकुर, रोहित साल्वे, चंद्रकांत ऊंटवार, अमन बावरिया, अभि चावरे, रितिक चौहान, पप्पू करेले, प्रशांत चावरे, शुभम गौर, जोगिंदर सिंह, राहुल चौरे, मयंक महतो, प्रतीक शुक्ला, जित्तू भदोरिया, सौरभ मेहरा, तुषार राजवानी, शशांक मालवीय, आलोक कैथवास, गोविंद महतो, अखिलेश चावरे, पवन यादव, अमर सिंह, एस पी मिश्रा, विजय राय, शैलेश योना, अजित बड़कुर सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र घनश्याम चौधरी ने तबला तथा हारमोनियम वादन आचार्य देवेंद्र सैनी ने किया। आरती गायन दर्शना युवने, हरदीप कौर, मनस्वी मलैया, दर्शना सिंह चौहान ने किया।