इटारसी। नगर पालिका के स्वास्थ्य शाखा की टीम ने बुधवार को दोपहर से शाम तक सोनासांवरी नाका क्षेत्र का बड़ा नाला साफ किया। सोनासांवरी नाका क्षेत्र शहर के निचले क्षेत्रों में शामिल है और बारिश के दिनों में यहां बड़ी मात्रा में पानी भरता और बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है।
स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि जेबीसी के अलावा सफाई कर्मचारियों के दल ने सफाई दरोगा ओमप्रकाश मालवीय की देखरेख में राठी दाल मिल के पास से सोनासांवरी के नाले तक सफाई कार्य किया है।
सोनासांवरी नाका क्षेत्र का बड़ा नाला साफ किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








