दस लाख के नुकसान का अनुमान
इटारसी। औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा स्थित सोयाबीन प्लांट इटारसी ऑयल मिल में रखे डीओसी के बोरों ने आज शाम करीब 5 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिस जगह आग लगी थी, वहां करीब 27 लाख रुपए का माल रखा था। आग से लगभग 8-10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी के अविनेश तिवारी ने बताया कि शाम को करीब पांच बजे सोयाबीन के 2 हजार बोरों के स्टेग से धुंआ उठता देखा। पास जाकर देखा तो आग दिखी। तत्काल फायर ब्रिगेड और थाने में सूचना दी गई। वहां करीब 27 लाख रुपए का माल रखा था, जिसमें से करीब आठ से दस लाख रुपए का नुकसान आगजनी में हुआ है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सोयाबीन प्लांट में रखे डीओसी के बोरों में आग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com