इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक वर्षा सोहागपुर में दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम वर्षा इटारसी और बनखेड़ी में दर्ज की गई है। इस मानसून की सक्रियता के बाद अब तक सबसे अधिक वर्षा के आंकड़े देखें तो होशंगाबाद में सबसे अधिक वर्षा दर्ज हुई है जबकि सबसे कम 48.8 इटारसी में दर्ज की गई है।
पिछले चौबीस घंटे में वर्षा के आंकड़े देखें तो सोहागपुर में 57 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 31, बाबई में 22, पिपरिया में 16.2, डोलरिया में 13, सिवनी मालवा में 13, बनखेड़ी 10.6 और इटारसी में 10.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई। अब तक हुई वर्षा के आंकड़ों में होशंगाबाद 213 मिमी, सोहागपुर 181.8, सिवनी मालवा 157, पिपरिया 133.2, बाबई 121, बनखेड़ी 100 मिमी, डोलरिया 92.9 और इटारसी में 48.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।