चाकू लहराते लोगों को डरा रहा था, पुलिस ने पकड़ा
इटारसी। पुलिस ने नई गरीबी लाइन, जाटव मोहल्ला से अक्कू उर्फ आकाश नामक बदमाश को सौ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह शराब एक प्लास्टिक की टंकी में रखी थी, जिसकी कीमत 5,600 रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अक्कू उर्फ आकाश पिता संतोष घावरी 30 वर्ष को उसी के घर के सामने से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 34 (2) 14 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
चाकू लहराते लोगों को डरा रहा था, पुलिस ने पकड़ा
आजाद पंजा चौराह मालवीयगंज में एक युवक को चाकू लहराकर लोगों को धमकाते हुए सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा मालवीयगंज निवासी संजू पिता गुड्डी परते 23 साल को सूचना पर जाकर पुलिस ने आजाद पंजा चौराह मालवीयगंज से गिरफ्तार किया है। वह धारदार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था।