स्कूली बच्चों ने जाना कॅरियर कैसे बनायें

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। लायंस क्लब सुदर्शन अध्यक्ष मो. अयूब खान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शन और कैंसर जागरूकता की कार्यशाला एक्सीलेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई। कार्यशाला में विषय वक्ता डॉ दृष्टिपाल सिंह परिहार एवं डॉ रविंद्र गुप्ता थे।
स्कूल संचालक संदीप तिवारी ने सभी का परिचय बच्चों से कराया। प्रथम सत्र में आदिल फाजिली ने कहा कि कैरियर का महत्व छोटी उम्र में ही समझ में आ जाना चाहिए। डॉ दृष्टिपल सिंह परिहार ने सफलता के टिप्स बच्चों को देते हुए उनके सफलतम जीवन के गुर सिखाये। भारतभूषण गांधी ने कैंसर के प्रति बच्चों को जागरुक किया। डॉ गुप्ता ने बच्चों में होने वाले कैंसर की जानकारी देते हुए कहा की कैंसर की कोशिकाएं शरीर में किसी भी प्रकार से फैलकर रोगी की जान लेने का कारण बनती हैं। यदि लक्षण को पहचान कर प्रारम्भ में ही इसका इलाज हो तो रोगी ठीक हो जाता है। डॉ गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में जरूरी हो गया है हमें जैविक खेती से उत्पन्न अनाज, सब्ज़ी और फल आदि का सेवन करें। कार्यशाला के दौरान निवृत्तमान अध्यक्ष अशोक मालवीय एवं सचिव रमाकांत सैनी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!