स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रदेश की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए 7 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में कहा है कि नोबेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु विभागीय आदेश 23 अप्रैल के द्वारा 7 जून तक यह अवकाश घोषित किया गया था। सचिव गृह विभाग भारत सरकार के आदेश में दिशा निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन द्वारा विभागीय आदेश में आंशिक संशोधन कर लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षकों के लिए 30 जून तक अवकाश घोषित किया जाता है। ऑन लाइन अध्यापन की गतिविधियां विभागीय आदेश 23/4/2020 अनुसार ही रखी जाएंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!