होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के आदेश, निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यापक अभियान चला रही है। इसी के तहत स्कूलों में जाकर पुलिस कर्मी बेड एवं गुड टच की जानकारी दे रहे हैं ताकि स्कूलों, स्कूल बसों, आटो, और वेन में बच्चे सुरक्षित रहें।
अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को थाना प्रभारी होशंगाबाद कोतवाली अनूप सिंह नैन, उप निरीक्षक कंचन सिंह, महिला आरक्षक मंजू, आरक्षक मनमोहन ने जुमेराती कन्या शाला में जनसंवाद किया। इस दौरान स्कूल की छात्राएं एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल के बच्चों को गुड टच, बेड टच की जानकारी, डायल 100, महिला हेल्प लाइन, थाना कोतवाली का नंबर एवं एसआई कंचन का मोबाइल नंबर दिए गये। बच्चों को महिला संबंधी अपराध, पॉस्को एक्ट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं ने अधिकारियों से जो सवाल किए उनके जवाब भी दिए गए। कार्यक्रम में चाकलेट बांटकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं पुलिस आपकी मित्र है, के भाव बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्कूल में जाकर दी सुरक्षा की जानकारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com