दिया रेल व व्यापार संबंधी समस्याओं का ज्ञापन
इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ ने आज नगर में आए सांसद राव उदय प्रताप सिंह का एक ज्ञापन सौंपकर रेलवे और व्यापार संबंधी कुछ समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है।
सांसद को बताया कि वार्षिक बैठक के दौरान कुछ समस्याएं सामने आयी थीं, जिनका निराकरण की मांग की गई है। व्यापार महासंघ ने रेल संबंधी समस्याओं में ट्रेनों के स्टापेज के साथ ही रेलवे स्टेशन पर कुछ मूलभूत व्यवस्थाएं, कुली, हम्मालों की सुविधा के लिए भी कुछ मांगों को शामिल किया है।
रेलवे संबंधी मांगें
इटारसी से हरिद्वार की टे्रन का स्टॉपेज, रेलवे मालगोदाम में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, व्यापारियों के बैठने की सुविधा, शेड निर्माण, हम्मालों के लिए विश्रामालय, स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट का इंस्टॉलेशन एवं सही वर्किंग, स्टेशन के दक्षिण दिशा में टिकट काउंटर, पार्किंग व्यवस्था, एपी एक्सप्रेस का स्टापेज।
व्यापारिक हित की मांगें
जीएसटी का सरलीकरण, तिमाही टैक्स जमा करने की व्यवस्था, प्रतिदिन के उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम करना, वेट पर लगने वाली पेनाल्टी को जीएसटी में लागू करना, साफ्टवेयर एरर, एडिट की सुविधा होना, कम्पोजीशन में आने वाले व्यापारियों पर 1 प्रतिशत टैक्स लगना आदि।
नगर हित की अन्य मांगें
इटारसी और आसपास नए प्रोजेक्ट, उद्योग, शैक्षणिक संस्थाएं, मेडिकल कालेज की सुविधा हो, पुरानी इटारसी में सब पोस्ट आफिस बने, एफएम रेडिया की फ्रिक्वेंसी इटारसी में भी मिले।