इटारसी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे स्थायी वारंटी अभियान के अंतर्गत आज मान0 द्भद्वद्घष् महोदय न्यायालय इटारसी द्वारा प्रकरण क्र0 1293/16 अप0 क्र0 582/16 धारा 294,323,506 द्बश्चष् में जारी स्थायी वारन्ट में वारंटी नवीन उर्फ नवनीत पिता हरीशचंद्र कुचबंदिया निवासी गरीबी लाईन इटारसी को थाना प्रभारी महोदय के निर्देशन में उनि राकेश सरयाम हमराह आर0 309 दिनेश व आर0 626 शुभम राय द्वारा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामिल किया गया।