आवास योजनाओ की लक्ष्य पूर्ति 31 मार्च तक सुनिश्चित करें – कलेक्टर
होशंगाबाद। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल ने स्वच्छता मिशन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रेरको एवं कर्मचारियो को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टीना यादव, सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
इसके पूर्व सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छता मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिले के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में 12 हजार 961 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इनमें से अब तक 12 हजार 293 हितग्राहियो का पंजीयन करके 8 हजार 906 आवासो के लिए राशि जारी कर दी गई है। स्वीकृत आवासो मे 3 हजार 819 पर निर्माण कार्य जारी है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 31 मार्च तक सभी स्वीकृत आवासो के लिए राशि जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। इन आवासो का निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। इसी तरह पुराने इंदिरा आवास तथा अन्य योजनाओ से स्वीकृत कुटीरो का शत प्रतिशत निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कराएं। पूर्ण कुटीरो की फोटो तत्काल अपलोड करें। समय सीमा में कुटीर निर्माण पूरा ना कराने वाले पीसीओ तथा एडीईओ को मार्च माह का वेतन नहीं मिलेगा।
कलेक्टर ने कहा कि शौचालय निर्माण की नियमित निगरानी करे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एडीईओ तथा पीसीओ गांव में रात्रि विश्राम करें। प्रात: शौचालय निगरानी के लिए जाए। रात्रि विश्राम ना करने वालो के विरूध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना अन्य कुटीरो के निर्माण शौचालय निर्माण तथा सडक निर्माण के लिए रेत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए खनिज राजस्व, वन तथा पुलिस विभाग अधिकारियो को निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होने नर्मदा नदी के किनारे के रिपेरियन जोन के गांव में तत्काल वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।