इटारसी। 05 एमपी गल्र्स बटालियन होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली के माध्यम से एनसीसी केडेट्स ने स्वच्छ भारत, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता के लिए मानव का योगदान आदि का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में एनसीसी केडेट्स अंजु रावत, प्रिया चौरसिया, निशा यादव, निकहत, बी, त्रिवेणी कोकाटे, बवीता, मधु, भारती पारासर, रूपाली एवं अन्य छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी मीनाक्षी कोरी एवं बटालियन से पीआई स्टाफ उपस्थित हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वच्छता विषय पर हुई रंगोली प्रतियोगिता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com