इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के सर्वे के लिए आई दिल्ली की टीम ने आज शहर की सफाई व्यवस्था को कसौटी पर परखा। टीम ने छुट्टी के बावजूद आज शहर के वार्डों में घूमकर पब्लिक फीडबैक लिए। जनता की ओर से ज्यादातर सवालों के सकारात्मक जवाब मिले हैं। शाम को दिल्ली से मिले लोकेशन के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात देखे। पिछले तीन दिन से शहर में मौजूद टीम के सदस्यों ने दो दिन तक स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी फाइलें पोर्टल पर अपलोड कीं। सूत्र बताते हैं कि टीम ने फाइलों को तैयार करने में इटारसी नपा के काम की सराहना की है।
दिल्ली से वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रकाश भोजकर के नेतृत्व में टीम इटारसी में है, और शहर में घूम-घूमकर स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों को सत्य की कसौटी पर परख रहे हैं। जनता से सवाल किए जा रहे हैं और उनके जवाब को उनके नाम और फोन नंबर के साथ फीड किया जा रहा है। बताया जाता है कि दिल्ली से भी इन नंबरों पर कॉल करके जनता से हुई बात की सत्यता जानी जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल शहरों को 4 हजार अंकों में से अंक प्राप्त करना है। इसमें जनता से मिले फीडबैक पर ज्यादा अंक हैं। अभी पब्लिक फीडबैक और अब तक किए कामों के आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण में इटारसी का स्थान देश में 13 वॉ स्थान है।
सुबह से दोपहर फीडबैक
आज सुबह से दिल्ली की टीम ने वार्डों में घूम-घूमकर जनता से स्वच्छता पर कई सवाल किए। बताया जाता है कि ज्यादातर सवालों के जवाब सकारात्मक मिले हैं। जनता से पूछे सवाल कि आपके यहां कचरा वाहन चल रहे हैं, या नहीं? सफाई व्यवस्था पहले की अपेक्षा अब बेहतर है या नहीं? गीला-सूखा कचरा आप अलग-अलग कर रहे हैं या नहीं? शौचालयों की सफाई पहले से अब बेहतर हुई है या नहीं? इस तरह के कई सवाल जनता से टीम अचानक पहुंचकर कर रही है। अब तक की जो जानकारी है, उसके अनुसार कहीं से भी नेगेटिव जानकारी टीम को नहीं मिली है।
इन वार्ड के मिले लोकेशन
दोपहर बाद टीम को शहर के करीब पांच वार्ड के लोकेशन मिले थे। टीम के सदस्य ने वार्ड 26, 25, 24, 23, 22 का दौरा किया। यहां भी सिटीजन फीडबैक प्राप्त किए। इसके अलावा वार्ड 23 भाट मोहल्ला में सार्वजनिक शौचालय चेक किया। सार्वजनिक शौचालय में सफाई के अलावा पानी का इंतजाम है या नहीं, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग शौचालय, पानी की व्यवस्था, लाइट, पर्याप्त खुला और हवा का बेहतर इंतजाम है या नहीं? रैंप की व्यवस्था, वॉश बेसिन की व्यवस्था, शौचालय और यूरिनल में महिला, पुरुष, बच्चे के लिए लिखा है या नहीं जैसी बातों की जांच की।
इनका कहना है…!
आज कुछ वार्डस की लोकेशन आयी थीं, सिटीजन फीडबैक भी लिए हैं। कम्प्युनिटी टॉयलेट चेक किए हैं, कल से स्कूल, नवाचार और उन जगहों का सर्वे होगा जिनके बीच पिछले दिनों प्रतियोगिता करायी थी।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ