इटारसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इटारसी शाखा ने आज हॉटस्पॉट जोन एवं अन्य सुरक्षा स्थलों पर लगे पुलिस जवानों को फेस सील्ड उपलब्ध कराई। कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है और लाखों लोग संक्रमित है तो हजारों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे में हमारे पुलिस के जवान जो इस महामारी में भी प्रथम पंक्ति में खड़े होकर संघर्ष कर आमजन को सुरक्षित करने के संकल्प के तहत काम कर रहे हैं उनके लिए संघ ने यह फेसशील्ड दी। ये जवान पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस भीषण गर्मी 24 घंटे लगातार कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने इसकी चिंता करते हुए फेस सील्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और आज सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वयं वहां पहुंचकर पुलिस जवान और साथ में लगे सुरक्षा सहयोगियों को मास्क उपलब्ध कराया। इस पुनीत कार्य में को करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज राय, विक्रम सोनी, डॉ नीरज जैन, श्याम सोनी, ऋषि दुबे, मुकेश मैना, पार्थ राजपूत, गौरीशंकर चौरे, पूरन मेशकर के साथ ही इटारसी के थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने भी पुलिस जवानों को फेस सील्ड लगाई। प्रचारक सुरेंद्र सोलंकी ने पुलिस जवानों और सुरक्षा सहयोगियों को अपने आप को भी इस बीमारी से सुरक्षित रखने का आग्रह किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वयं सेवक संघ ने पुलिस जवानों को दी फेससील्ड

For Feedback - info[@]narmadanchal.com