इटारसी। शहर के बहुचर्चित स्वाति शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने स्वाति के पति श्वेतांक, ससुर राजेश शर्मा और सास अनुराधा शर्मा के खिलाफ 304 बी, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। स्वाति का पति श्वेतांक पहले से ही पुलिस हिरासत में था, उसे रात को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ससुर और सास की गिरफ्तारी पुलिस आज प्रयास करेगी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वाति के पिता राजेश तिवारी की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बता दें कि एमजीएम स्कूल की शिक्षिका और 11 वी लाइन निवासी नोटरी राजेश शर्मा की बहू स्वाति शर्मा ने शनिवार को घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। स्वाति के परिजनों ने हालांकि ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप भी लगाया था। रविवार को स्वाति के शव का पोस्टमार्टम किया जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी हुई है। रविवार को दोपहर स्वाति का अंतिम संस्कार होशंगाबाद में नर्मदा किनारे कर दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वाति के पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com