इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की डॉ. श्रीमती स्वाती अग्रवाल द्वारा किया गया एवम् उनके स्टॉफ के द्वारा छात्राओं का वजन लिया गया। छात्राओं की स्वास्थ्य समस्याओं जैसे -थकान, कमजोरी आंखों से पानी आना, जलन होना, सिरदर्द, चक्कर आना, भूख न लगना, मुंह के छाले, खून की कमी, मुंहासे, झाइंया, पेट दर्द, पीठ दर्द, मासिक धर्म की अनियमितता संबंधी समस्याओं पोष्टिक आहार एवम् उचित परामर्श दिया व आयरन, कैल्शियम गोलियों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्राचार्य, डॉ. कुमकुम जैन के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्थी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com