---Advertisement---
Learn Tally Prime

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग

By
On:
Follow Us

इटारसी। विश्वव्यापी वायरस कोविड-19 के रोकथाम के लिए केसला विकासखंड सुखतवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत ग्राम मरयारपुरा में उड़ीसा से आए 32 प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग टीम-बी द्वारा अभी तक केसला और पथरौटा सेक्टर के अंतर्गत 43 ग्रामों में लगभग 646 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आयुष चिकित्सक डॉ.अनिता राजपूत ने बताया कि केसला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में प्रवासी मजदूरों का आगमन निरंतर जारी है जिसमें उनका चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग, समय-समय पर हाथ धोना, मुंह पर मास्क लगाकर अपना कार्य करने की समझाइश दी जा रही है और त्रिकुटचूर्ण का वितरण भी किया जा है। इस अवसर पर सीएचओ शाईनी परिहार, एएनएम चंद्रकांति नामदेव, सुपरवाइजर अनिल पवार, आशा कार्यकर्ता ज्योति एवं आशा सहयोगिनी जया साहू उपस्थित थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!