इटारसी। इटारसी तहसील एवं होशंगाबाद जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहारिया कला में आयुश्री क्लिनिक द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारी के 180 मरीजों का उपचार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के टिकरया के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम ने किया।
ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मलखान सिंह चौहान, अमान सिंह राजपूत, सुदीप सिंह चौहान, भगवती सोनिया एवं भागेश्वरी राजपूत ने मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. आरपी टिकरया, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि टिकरया एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजया टिकरया का स्वागत किया। डॉ. आरपी टिकरया ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के अनेक उपाय बताने के साथ ही बच्चों को होने वाली बीमारियों के लक्षण भी बताए। तीनों चिकित्सकों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें डॉ. आर पी टिकरया ने बुखार, शुगर, पेट की बीमारी एवं अन्य बीमारियों के 75 मरीजों तथा डॉ. रवि टिकरया ने 78 बच्चों का उपचार किया एवं 26 महिलाओं का उपचार डॉ. विजया टिकरया द्वारा किया। खून की जांच एवं शुगर की जांच भी नि:शुल्क रूप से की गई तथा सभी मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की। दवाईयां वितरित करने में विजय मालवीय, अल्ताफ शेख, हुसैन शाह, संतोष टान्डे, राजवीर पाल एवं विजय मेहरा आदि का योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को मिला उपचार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com